Search Bar

Daily Current Affairs - 16 May , 2019

Daily Current Affairs - 16 May , 2019
JOIN US ON TELEGRAM

 1. किस देश ने मोबाइल फोन पर 20 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने को लेकर विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में भारत की शिकायत की है?
a.    जापान✔
b.    नेपाल
c.    चीन
d.    रूस

2. निजी क्षेत्र के किस बैंक ने 14 मई 2019 को आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर आर. गांधी को अतिरिक्त निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की?
a.    ऐक्सिस बैंक
b.    आईसीआईसीआई बैंक
c.    कोटक बैंक
d.    येस बैंक✔

3. किस देश में स्थित एक लैबोरेटरी के सेंसर्स के अनुसार, वायुमंडल में कार्बन डायऑक्साइड का स्तर 415.26 पीपीएम (पार्ट्स पर मिलियन) पहुंच गया और मानव इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है?
a.    अमेरिका✔
b.    रूस
c.    चीन
d.    नेपाल

4. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 14 मई 2019 को निम्न किसको आईसीसी मैच रेफरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल किया है?
a.    जीएस शर्मा
b.    लक्ष्मी त्यागी
c.    जीएस लक्ष्मी✔
d.    कोमल सचदेवा

5. राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने देश भर में भूजल संसाधनों पर दबाव कम करने और शोधित अपशिष्ट जल का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए 18 राज्यों और कितने केन्द्र शासित प्रदेशों को कार्य योजना जमा करने का निर्देश दीया है?
a.    दो✔
b.    चार
c.    सात
d.    पांच

6. हाल ही में किस देश ने आधिकारिक रूप से परमाणु समझौते के अंतर्गत संयुक्त समग्र कार्य योजना (जेसीपीओए) के तहत किए गए वादों से खुद को अलग कर लिया है?
a.    नेपाल
b.    चीन
c.    ईरान✔
d.    इराक
8368601679
7. किस राज्य के पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर जन्मदिन मनाने के दौरान चेहरे पर केक लगाने, टेप चिपकाने, फोम या अन्य केमिकल फेंकने पर प्रतिबंध लगाने को लेकर निषेधाज्ञा जारी की है?
a.    गुजरात पुलिस✔
b.    बिहार पुलिस
c.    राजस्थान पुलिस
d.    झारखण्ड पुलिस

8. निम्न में से किस देश के इगोर स्टिमैक को भारतीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है?
a.    जापान
b.    चीन
c.    रूस
d.    क्रोएशिया✔

उत्तर:-⤵
1.a. जापान
विवरण:जापान ने मोबाइल फोन पर 20 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने को लेकर विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में भारत की शिकायत की है. इसके मुताबिक, भारत ने करों का समायोजन कर घरेलू उत्पादन को बढ़ावा दिया है.

2.d. येस बैंक
विवरण:निजी क्षेत्र के येस बैंक ने 14 मई 2019 को आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर आर. गांधी को अतिरिक्त निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की. गांधी की नियुक्ति 14 मई 2019 से 13 मई 2021 तक के लिए प्रभावी हो गई है.

3.a. अमेरिका
विवरण:अमेरिका स्थित एक लैबोरेटरी के सेंसर्स के अनुसार, वायुमंडल में कार्बन डायऑक्साइड का स्तर 415.26 पीपीएम (पार्ट्स पर मिलियन) पहुंच गया और मानव इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.

4.c. जीएस लक्ष्मी
विवरण:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 14 मई 2019 को जीएस लक्ष्मी को आईसीसी मैच रेफरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल किया है.

5.a. दो
विवरण:राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने 14 मई 2019 को देश भर में भूजल संसाधनों पर दबाव कम करने और शोधित अपशिष्ट जल का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए राज्यों से कहा है. एनजीटी ने 18 राज्यों और 02 केन्द्र शासित प्रदेशों को अपशिष्ट जल के इस्तेमाल पर कार्य योजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.

6.c. ईरान
विवरण:ईरान ने आधिकारिक रूप से परमाणु समझौते के अंतर्गत संयुक्त समग्र कार्य योजना (जेसीपीओए) के तहत किए गए वादों से खुद को अलग कर लिया है.

7.a. गुजरात पुलिस
विवरण:गुजरात पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर जन्मदिन मनाने के दौरान चेहरे पर केक लगाने, टेप चिपकाने, फोम या अन्य केमिकल फेंकने पर प्रतिबंध लगाने को लेकर निषेधाज्ञा जारी की है.

8.d. क्रोएशिया
विवरण:क्रोएशिया के इगोर स्टिमैक को भारतीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) ने उनके साथ दो साल का अनुबंध किया.


* 1. Which country has complained to India in the World Trade Organization (WTO) for imposing 20 percent import duty on mobile phones? *
a Japan✔
b. Nepal
c. China
d. Russia

*2. Which bank of the private sector had on May 14, 2019, former RBI Governor R. Announces to appoint Gandhi as Additional Director? *
a axis Bank
b. ICICI Bank
c. Kotak Bank
d. Yes Bank✔

* 3. According to the sensor of a laboratory located in which country, the level of carbon dioxide in the atmosphere reached 415.26 ppm (million in parts) and this is the first time in human history? *
a America✔
b. Russia
c. China
d. Nepal

* 4. The International Cricket Council (ICC) on May 14, 2019, included the following in the International Panel of ICC Match Referees? *
a G. S. Sharma
b. Lakshmi Tyagi
c. GS Lakshmi
d. Komal Sachdeva

* 5 The National Green Tribunal (NGT) has directed 18 states and many Union Territories to submit work plans to reduce pressure on groundwater resources and ensure the use of refined wastewater across the country. *
a Two 
b. Four
c. Seven
d. Five

* 6. Which country has recently officially excluded itself from the promises made under the Composite Comprehensive Action Plan (JCPOA) under the nuclear deal? *
a Nepal
b. China
c. Iran
d. Iraq

* 7. Which state police have issued an injunction prohibiting ban on throwing cakes, pasting tape, foam or other chemicals on face during public celebrations? *
a Gujarat police
b. Bihar police
c. Rajasthan Police
d. Jharkhand Police

* 8. Which of the following country's Igor Stimac has been appointed as the Chief Coach of the Indian Football Team? *
a Japan
b. China
c. Russia
d. Croatiaia

_ * Answer: -⤵ * _
1.a. Japan
Details: Japan has complained to India in the World Trade Organization (WTO) for imposing 20 percent import duty on mobile phones. According to this, India has promoted domestic production by adjusting taxes.

2.d. Yes Bank
Description: Yes Bank of the private sector on 14 May, 2019, former RBI governor R. Gandhi announced the appointment of additional director. Gandhi's appointment has been effective from 14 May 2019 to 13 May 2021.

3.a. America
Description: According to the sensors of a US based laboratory, the level of carbon dioxide in the atmosphere reached 415.26 ppm (million on parts) and this is the first time in human history.

4.c. GS Lakshmi
Description: The International Cricket Council (ICC) has included GS Lakshmi on the International Panel of ICC Match Refections on May 14, 2019.

5.a. two
Description: The National Green Tribunal (NGT) has asked states to reduce pressure on groundwater resources and ensure the use of wastewater used throughout the country on May 14, 2019. The NGT has instructed 18 States and 2 Union Territories to submit work plans on the use of wastewater.

6.c. Iran
Description: Iran has officially separated itself from the promises made under the Composite Comprehensive Action Plan (JCPOA) under the nuclear deal.

7.a. Gujarat police
Description: During the celebration of birthday on public places in Gujarat, Gujarat Police has issued an injunction prohibiting the ban on throwing cakes, pasting tape, foam or other chemicals on face.

8.d. Croatia
Description: Igor Stimac of Croatia has been appointed the Chief Coach of the Indian Football Team. The All India Football Association (AIFF) signed a two-year contract with him.

Post a Comment

0 Comments