Search Bar

Daily Current Affairs - 17 April , 2019

Daily Current Affairs - 17 April , 2019
JOIN US ON TELEGRAM

 1. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में किस लॉन्च व्हीकल के चौथे चरण को जारी रखने के लिए मंजूरी प्रदान की है?
a.    PSLV
b.    GSLV✔
c.    JKLS
d.    KPLV

2. वह देश जिसने हाल ही में विश्व की पहली सशस्त्र उभयचर (पानी एवं जमीन पर चलने वाली) ड्रोन नौका का सफल परीक्षण किया?
a.    भारत
b.    फ्रांस
c.    चीन✔
d.    अमेरिका

3. चुनाव प्रचार के दौरान गलतबयानी के कारण चुनाव आयोग ने किस महिला केन्द्रीय मंत्री के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे के लिए रोक लगा दी है?
a.    निर्मला सीतारमण
b.    सुषमा स्वराज
c.    हेमामालिनी
d.    मेनका गांधी✔

4. वैज्ञानिकों की एक टीम ने किस महासागर में लगभग 11 हज़ार मीटर की गहराई में एक ऐसे अनोखे बैक्टीरिया की खोज की है, जो तैलीय पदार्थों को अपना भोजन बनाता है?
a.    हिन्द महासागर
b.    काला सागर
c.    आर्कटिक सागर
d.    प्रशांत महासागर✔

5. हाल ही में किस सरकारी विभाग द्वारा प्रत्येक राज्य में स्थानीय स्तर पर तीन महीने के भीतर जैव विविधता संबंध में समितियां गठित करने के बारे में पर्यावरण और वन मंत्रालय को रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया गया है?
a.    दिल्ली हाई कोर्ट
b.    राष्ट्रीय हरित अधिकरण✔
c.    वन एवं पर्यावरण मंत्रालय
d.    सुप्रीम कोर्ट

6. निम्नलिखित में से किस समाचार पत्र को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार से संबंधित जानकारियां सामने लाने के लिए ‘पुलित्जर पुरस्कार-2019’ से सम्मानित किया गया है?
a.    वाशिंगटन पोस्ट
b.    न्यूयॉर्क टाइम्स✔
c.    द एडवोकेट
d.    रायटर्स

7. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में केनरा बैंक का एमडी एवं सीईओ नियुक्त किया गया है?
a.    आर.ए. शंकरनारायणन✔
b.    अरविन्द आर सुब्रहमन्यम
c.    विवेक बंसल
d.    ज्योति कुमार वर्मा

8. अबू धाबी अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में कौन सा देश गेस्ट ऑफ़ ऑनर बनाया गया है?
a.    चीन
b.    फ्रांस
c.    भारत✔
d.    जर्मनी

9. किस विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों की एक टीम ने एंटीबायोटिक प्रतिरोध से निपटने के लिये एंटीबायोग्रामोस्कोप नामक एक उपकरण विकसित किया है?
a.    जेएनयू
b.    दिल्ली विश्वविद्यालय
c.    अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
d.    अन्ना विश्विद्यालय✔

10. भारत ने विदेश मंत्रालय में किस नए विभाग की स्थापना की है?
a.    इंडो-पैसिफिक✔
b.    इंडो-चाइना
c.    इंडो-अफ्रीका
d.    इंडो-जर्मन

उत्तर:👇

1. b. GSLV
विवरण: केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में जीयोसिंक्रोनस सेटेलाइट लांच व्हेकिल (जीएसएलवी) के चौथे चरण को जारी रखने की मंजूरी दी. चौथे चरण के अंतर्गत 2021-24 की अवधि के दौरान 5 जीएसएलवी उड़ानें शामिल है.
    
2. c. चीन
विवरण: चीन ने विश्व की पहली सशस्त्र उभयचर (पानी एवं जमीन पर चलने वाली) ड्रोन नौका का सफल परीक्षण किया. हवाई ड्रोनों एवं अन्य ड्रोन पोतों के साथ मिलकर यह युद्ध में त्रिकोण बना सकने में सक्षम है.

3. d. मेनका गांधी
विवरण: चुनाव प्रचार के दौरान गलतबयानी के कारण चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को चुनाव प्रचार से रोक दिया है. मेनका गांधी को 48 घंटे तक और और आजम खान को 72 घंटे के लिए चुनाव प्रचार से रोका गया है.

4. d. प्रशांत महासागर
विवरण: वैज्ञानिकों की एक टीम ने पश्चिमी प्रशांत महासागर में लगभग 11 हज़ार मीटर की गहराई में एक ऐसे अनोखे बैक्टीरिया की खोज की है, जो तैलीय पदार्थों को अपना भोजन बनाता है.

5. b. राष्ट्रीय हरित अधिकरण
विवरण: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने प्रत्येभक राज्य में स्थानीय स्तर पर तीन महीने के भीतर जैव विविधता संबंधी समितियां गठित करने के बारे में पर्यावरण और वन मंत्रालय को रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है.

6. b. न्यूयॉर्क टाइम्स
विवरण: ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार से संबंधित जानकारियां सामने लाने के लिए ‘पुलित्जर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है. न्यूयॉर्क टाइम्स’ को ट्रंप परिवार के वित्त संबंधी मामलों में खुलासे के लिए पुरस्कार मिला है.

7. a. आर.ए. शंकरनारायणन
विवरण: केंद्र सरकार ने आर.ए. शंकरनारायणन को केनरा बैंक का एमडी (प्रबंध निदेशक) और सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) नियुक्त किया है. शंकरनारायणन सोमवार 15 अप्रैल से बैंक में अपना पद संभाल चुके हैं. वे 31 जनवरी 2020 या इससे पहले सरकार के अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे.

8. c. भारत
विवरण: भारत 29वें अबू धाबी अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में गेस्ट ऑफ़ ऑनर देश होगा. इस पुस्तक मेले का आयोजन 24 से 30 अप्रैल के दौरान किया जाएगा।

9. d. अन्ना विश्विद्यालय
विवरण: हाल ही में चेन्

नई में स्थित अन्ना विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों की एक टीम ने एंटीबायोटिक प्रतिरोध से निपटने के लिये एंटीबायोग्रामोस्कोप नामक एक उपकरण विकसित किया है.

10. a. इंडो-पैसिफिक
विवरण: हाल ही में भारत ने विदेश मंत्रालय में एक एशियाई-प्रशांत (इंडो-पैसिफिक) डिविज़न की स्थापना की है. यह डिविज़न हिंद महासागर रिम एसोसिएशन, आसियान क्षेत्र और क्वाड के मध्य संबंधों को और बेहतर बनाएगा।

1. The Union Cabinet has recently approved to continue the fourth phase of the launch vehicle?
a PSLV
b. GSLV✔
c. JKLS
d. KPLV

2. The country which recently tested the world's first armed amphibian (water and land) drone boats successfully?
a India
b. France
c. China✔
d. America

3. Due to mischief during election campaign, the Election Commission has barred the election of the Central Minister for 48 hours for the election?
a Nirmala Sitharaman
b. Sushma Swaraj
c. Hema Malini
d. Maneka Gandhi✔

4. Which of the ocean scientists has discovered a unique bacteria in the depths of about 11 thousand meters, which makes the food its food?
a Indian Ocean
b. Black Sea
c. Arctic Sea
d. Pacific Ocean

5. Which government department has recently been instructed to file a report to the Ministry of Environment and Forests regarding the formation of committees in biodiversity related matters in three months at every level in the state.
a Delhi High Court
b. National Green Tribunal
c. Ministry of Forest and Environment
d. Supreme court

6. Which of the following newsletters has been awarded 'Pulitzer Prize-2011' to bring information related to US President Donald Trump and his family?
a Washington Post
b. New York Times
c. The Advocate
d. Reuters

7. Who among the following has recently been appointed as MD & CEO of Canara Bank?
a R.A. Shankarnarayanan
b. Arvind R Subramanyam
c. Vivek Bansal
d. Jyoti Kumar Verma

8. Which country has been made the Guest of Honor at the Abu Dhabi International Book Fair?
a China
b. France
c. India✔
d. Germany

9. Which university professors have developed a tool called antibiagroscope to deal with antibiotic resistance?
a JNU
b. Delhi University
c. Aligarh muslim university
d. Anna University

10. Which new department has been set up in the Ministry of External Affairs?
a Indo-Pacific 
b. Indo-China
c. Indo-Africa
d. Indo-German

* Answer: 👇 *

1. b. GSLV
Description: The Union Cabinet has recently approved to continue the fourth phase of Geosynchronous Satellite Launch Vehicle (GSLV). Fourth phase involves 5 GSLV flights during the period of 2021-24.

2. c. China
Details: China successfully tested the world's first armed amphibian (water and land) drone boats. Combined with air drones and other drone ships, it is capable of making a triangle in war.

3d. Maneka Gandhi
Description: Due to mischief during election campaign, the Election Commission has stopped Union Minister Maneka Gandhi and Samajwadi Party leader Azam Khan from campaigning. Maneka Gandhi has been stopped for 48 hours and Ajam Khan for 72 hours of election campaign.

4. d. Pacific ocean
Description: A team of scientists has discovered a unique bacteria in the western Pacific Ocean about 11 thousand meters deep, which makes its food its food.

5. b. National green tribunal
Details: The National Green Tribunal (NGT) has instructed the Environment and Forests Ministry to file report on the formation of committees on biodiversity within three months at the local level in each state.

6.b. new York Times
Description: 'New York Times' and 'Wall Street Journal' have been awarded the 'Pulitzer Prize' for bringing out information related to US President Donald Trump and his family. New York Times' has received an award for revelations in the financial affairs of the Trump Family.

7. a. R.A. Shankaranarayanan
Details: The Central Government has signed R.A. Shankaranarayanan has been appointed as MD (Managing Director) and CEO (Chief Executive Officer) of Canara Bank. Shankarnarayanan has held his post in the bank on Monday 15 April. They will remain in this position till 31st January 2020 or before the next order of the government.

8. c. India
Details: India will be the Guest of Honor country at the 29th Abu Dhabi International Book Fair. This book fair will be organized from April 24 to 30.

9. d. Anna University
Details: Recently Chen

A team of professors of Anna University, located in New, has developed an instrument called Antibiagroscope to deal with antibiotic resistance.

10. a. Indo-Pacific
Description: Recently, India has established an Asian-Pacific (Indo-Pacific) Division in the Ministry of External Affairs. This division will further improve the relationship between the Indian Ocean Rim Association, ASEAN region and the quad.

Post a Comment

0 Comments